आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक दर्दनाक हादसे ने अंजाम दे दिया। दरअसल, यहां की एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज हो गया जिसके कारण आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हो गया है।
हालांकि इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को पूरी तरह से खाली करा लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत काफी गंभीर है।
लोगों की में तो आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से सुबह 2.30 बजे खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव शुरु हुआ है जिससे इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। फिलहाल, 5 गांवों को खाली करा लिया गया है। वहीं, सीएम जगन मोहन रेड्डी खुद विशाखापट्टनम आ पहुंचे हैं।
सीएम जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ितों से मुलाकात किया और साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दर्दनाक हादसे के कारण जान गंवाने पर लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा व इसके साथ ही पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्राप्त करायी जाएगी। यही नहीं, इस पूरे मामले की 5 सदस्यीय कमेटी जांच भी करेगी।
प्रिया सिन्हा