वाराणसी । जिंदगी चलने का नाम है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस से उत्पन्न संकट को देखते हुए देशभर में लगे लाॅकडाउन के चलते सब कुछ ठहर सा गया है । इन सब के बावजूद एक सशक्त योद्धा की भूमिका निर्वहन करने वाले शहर वाराणसी के एक अध्यापक जिनका नाम है श्री पारस पान्डेय जो वर्तमान समय में नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय चौखम्भा में अध्यापक है । आप अपने स्वयं के वेतन से जहाँ अपने परिवार की आवश्यक जरूरतों को पुरा करने के बाद अपने परिचितो सगे-संबंधियों के भी ज़रूरतों को पुरा करने में भी आर्थिक सहयोग खाद्यान्नों की पूर्ति के लिए यथासंभव पुरा कर रहे है । हमारी काशी नगरी के राजा देवों के देव महादेव काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि वे पारस पान्डेय जी को दीर्घायु प्रदान करे एवं उन्हें उनके आर्थिक संपन्नता में सदा अपनी कृपा बनाये रखें ।
आज हम वाराणसी महानगर की एक अध्यापिका जिनका नाम है अंजू चौब के निवास पर गया उनसे जानने के लिए कि इस समय इस लाॅकडाउन में आपकी दिनचर्या क्या है । आप अध्यापीका है वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषद विद्यालय में आप नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेन्टर हिन्दू गर्ल्स इण्टरमीडिएट से माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से उच्च शिक्षा के बाद देश की राजधानी दिल्ली में वर्षों हाई-प्रोफाइल नौकरी करने के बाद वाराणसी आकर एक चैलेंजिंग जाॅब जिले के परिषदीय विद्यालय में अध्यापीका का दायित्व का निर्वहन कर रही है । आप के अथक प्रयासों से अनेक बच्चों को जिलों में होने वाले जिला स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा रहा है ।
हम उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।
सियाराम मिश्रा, सह संपादक