हजारीबाग – अखिल भारतीय क्षत्रिये महासभा के केंद्रीय महामंत्री, झारखण्ड राज्य महिला संघ की प्रदेश अध्यक्ष, प्रगति महिला समाज दर्पण संस्था की सचिव सह संचालिका एवं संथाल बचाओ संघर्ष मोर्चा की महासचिव राजपूत रेणुका सिंह ने महाराणा प्रताप जयंती पर कहा कि देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। हम सभी को एक स्थान पर एकत्रित होना संभव नहीं है। इसलिए देश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया है तथा शांति और सौहार्द अपने अपने गृह प्रवेश, कार्यालयों, व्यवसाय प्रतिष्ठान के द्वार पर दोनों ओर पांच पांच दीपक प्रज्वलित करें तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें। रेणुका सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप देशभक्ति और वीरता की मिसाल हैं। महाराणा प्रताप के जीवन व शौर्य गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से सिख लेनी चाहिए और कहा कि महाराणा प्रताप ने विषम परिस्थितियों में देशभक्ति, शौर्य व पराक्रम का अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।कहा कि महाराणा प्रताप ने हर परिस्थिति में मुगल शासकों से मुकाबला किया। कई बार परास्त होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होेंने कभी मुगलों से हार नहीं मानी और न ही कभी आत्म समर्पण किया। अपने अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे। हमें गर्व करना चाहिए कि हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं।
रामा शंकर