बेनीपुर – विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार एवं सब जज दरभंगा जावेद आलम ने उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण किया। कैदियों को कोरोना से बचने की सलाह देते हुए उनका हालचाल जाना। महिला बंदियों द्वारा कपड़ों की कमी की शिकायत को दूर करते हुए सभी महिलाओं को एक एक जोड़ी साड़ी सेट दिया गया। जेलर, सिपाही, उपकारा चिकित्सक के बीच फेस शील्ड मास्क का भी वितरण किया गया। जेल में कुल 198 बंदी हैं जिसमें आठ महिलाएं हैं। मालूम हो कि कोविड के कारण जेलों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए 78 बंदियों को छपरा जेल से उपकारा में शिफ्ट किया गया है। वहीं न्यायालय परिसर में भी सचिव श्री कुमार एवं सब जज ने न्यायालय कर्मियों को सोशल डिसटेंसिग के साथ काम करने को कहा तथा सभी कर्मियों के बीच फेस शील्ड मास्क का वितरण भी भवानी हीरो आशापुर के प्रोपराइटर रमण जी ठाकुर के सहयोग से वितरण किया गया। बताते चलें कि महिला कैदियों को कपड़ों की कमी की सूचना विधिक सेवा प्राधिकार को मिलने पर प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, पैनल अधिवक्ता पूनम, पीएलवी वजहुल कमर, इम्तियाज अहमद खान और अर्चना के सहयोग से सचिव को 9 जोड़ा साड़ी सेट उपलब्ध कराया गया। मौके पर पैनल अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी, रंजय कुमार शर्मा, इमामुद्दीन आदि मौजूद थे।
गणपत मिश्रा