अरेराज (एस एन बी)
जीविका अरेराज के द्वारा आदर्श क्वराटाइन सेंटर पर ” जीविका पाठशाला ” का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी वकील सिंह के अध्यक्षता में पाठशाला की शुरुआत किया गया । जीविका BPM राकेश कुमार ने पाठशाला के शुरुआत करते हुए कहा कि जीविका एक सामाजिक आदोलन है। जीविका गरीब दीदियो के लिये वरदान साबित हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया जीविका समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने की प्रयास कर रही है ताकि सभी गरीब व्यक्ति समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके। जीविका द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से जीविका दीदियो को सशक्त कर रही है। जैसे समूह के माध्यम से बचत कैसे किया जाए, बैंक से कैसे लेन देन किया जाये ,बकरी पालन, मुर्गी पालन, नीरा ,सब्जी की दुकान, किराना दुकान ,कचरी भुजा कि दुकान आदि के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण किया जा रहा है। जीविकोपर्जन विशेषज्ञ विपिन कुमार ने जीविका से जुड़ कर अपना कैसे जीविका चलाया जाये। इसके बारे में विस्तार से से प्रकाश डाले। साथ ही जीविका दीदियो बिनु चौबे, राधिका देवी, और कसीरा खातुन द्वारा गीत के माध्यम क्वराटाइन सेंटर के पाठशाला में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी , ऐ.सी , सी सी व थानाध्यक्ष शामिल हुए।
पवन उपाध्याय.