देवघर ( मुख्य संवाददाता) – देवघर नगर निगम के भावी प्रत्यशी युवा समाज सेविका सोनी देवी उर्फ सोनी राज अग्रवाल ने वार्ड नं 24 मे वैश्विक महामारी के बीच सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन के कारण गरीब, जरूरतमंद, लाचार लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, साबुन तथा पका हुआ भोजन का वितरण किया। जिसमें करीब हजारों लोगो के बीच खाना बनाकर वितरण किया गया।
जरूरतमंद लोगों को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। भोजन वितरण के लिए काउंटर लगाए लगाए गए थे। खाने पीने के आवश्यक सामग्री लेने में लोग सामाजिक दूरी को पूरी तरह से मेन्टेन कर रहे हैं। लाकडाउन के बढ़ने के बाद भी लगातार प्रतिदिन लोगों को भोजन कराया जा रहा है साथ ही मास्क और साबुन का भी वितरण किया जा रहा है।
जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुए राशन और जरूरत का सामान वितरित किया जा रहा है। सामान वितरित करते वक्त लोगों को छह छह फीट की दूरी पर घेरा बनाकर खड़ा किया गया। देवघर के अलग अलग हिस्सों में जा कर जरूरतमंद लोग जिनके पास खाने की कमी है, ऐसे लोगो तक जानकारी प्राप्त कर उन जगहों तक पका हुआ भोजन कराया जा रहा है। बस्तियों में जा जाकर गरीब लाचार लोगों को पके भोजन भी उपलब्ध कराती हैं, इस दौरान लोगों से लॉक डॉउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की अपील भी की। इस अभियान में सहयोगकर्ता – पी के पांडेय,देवराज जी,मनीष,पिन्टू,राजेश राऊत,बिट्टू पांडेय,सिंगर नीशा तथा अन्य लोग शामिल थे।
रामा शंकर