राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र सहनी ने कोरोना महामारी को लेकर कई महत्वपूर्ण विषय पर वीडियो कॉन्फेंसिंग द्वारा हुई बैठक में सुझाव दिये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ बिहार के सभी मंत्रीगण और विधायकगण की विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई । जिसमें विधायक रामचन्द्र सहनी ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और क्षेत्र में ही रोजगार सृजन करने का सुझाव दिया। भवानीपुर उपवितरणी के अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने, सिकरहना नदी को प्रदूषण मुक्त करने, साथ ही बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बूढ़ी गंडक के किनारे रिंग बांध की मरम्मती,किसानों के गन्ना मूल्य का अबिलम्ब भुगतान, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बेहतर व्यवस्था आदि कई महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि सिकरहना नदी के तटवर्ती इलाकों के लोग बूढ़ी गंडक की प्रदूषित पानी से परेशान हैं। क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नदी के प्रदूषित हो रहे पानी को शुद्ध करने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। बरसात में नदी विकराल रूप धारण कर लेती है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जब प्रदूषित जल बाहर आता है तो गांव में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल जाती है और लोग बीमार हो जाते हैं। चीनी मिल के प्रदूषित पानी पर रोक लगाने को भी जरूरी बताया।कहा कि चीनी मिल के द्वारा छोड़े जाने वाले प्रदूषित पानी पर रोक लगाना जरूरी है। यहां के ग्रामीण बदलती सरकार व विकास के स्वरूप को देखा है। गरीबी देखी है। शिक्षा, स्वास्थ्य की कमी का दर्द सहा है। क्षेत्र में विकास कार्य दिखने लगा है। पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सुगौली विधानसभा की अधिकतर गांवों की सड़कें ठीक हो गई हैं। बिजली की सुविधा भी मिलने लगी है। लेकिन नदी में चीनी मिल के प्रदूषित पानी के कारण इसके पानी का उपयोग किसान नहीं कर पाते हैं ।