देवरिया कोठी, शनिवार के दिन थानाध्यक्ष संजय स्वरुप व एसआई ददन के नेतृत्व मे देवरिया पुरानी बाजार , विशुनपुर सरैया चौक , मेहंदीगंज , गुदरी बाजार चौक , रामलीलागाछी बाजार , अस्पताल चौक आदि जगहो पर घूमघूम कर मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकाने बंद करा दिया तथा लौकडाउन के दौरान दिये गये आदेशो के तहत ही दुकान खोलने व बंद रखने की हिदायत दिया । मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद से ही सड़को पर पुलिस की सक्रियता बढ गयी है तथा बेवजह सड़को पर घूम रहे बाईक चालको आदि पर लाठियां चटकायी । देवरिया के विभिन्न चौक – चौराहो पर पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद सड़के विरान दिख रही थी । वहीं कोरोना मरीज मिलने की जानकारी मिलते ही लोग सजग हो गये है और अन्य दिनो की भांति सड़को पर कम दिखे । लोग जरुरी कामो से ही घर से बाहर निकल रहे है । मालूम हो कि मुजफ्फरपुर मे शुक्रवार के दिन तीन कोरोना पाजिटीव मरीज मिले थे । जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ – साथ जिलावासियों मे हड़कंप मच गया था । हालांकि शनिवार के दिन भी मोतिहारी मे चार और मुजफ्फरपुर मे तीन और कोरोना सक्रमित मरीज मिले । अब मुजफ्बरपुर मे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या छः हो गयी है ।
सतीश मिश्रा