आरा – भोजपुर जिले के मुखिया संघ के सचिव राजेश्वर पासवान ने आरा के जमीरा हाल्ट के पास कुष्ठ रोगियों के बीच सुखे राशन का वितरण किया जिससे कुष्ठ रोगियों का चेहरा खिल उठा। पासवान ने कहा कि कोरोना ने देश में एक बहुत ही बड़ी महामारी का रूप लिया है। इस महामारी से बचने के लिए पूरा देश साथ मिलकर आवश्यक कदम उठा रहा है। लोगों में महामारी को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।इस कड़ी में पासवान ने कुल 40 परिवार के कुष्ठ रोगियों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसके तहत लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और घरों से बाहर न निकलने का आह्वान किया गया। बता दें कि अधिकारियों ने रहने के लिए कुछ जमीन दिया है लेकिन इनके लिए कोई सरकारी आवास या सडक की कोई व्यवस्था नहीं है। वे किसी तरह से अपना जीवन बसर कर रहे है जो शहर और बस्ती से दूर है। बाढ के समय इनके लिए और समस्या बन जाता है। कुष्ठ रोगियों ने बताया कि दिन रात सांप और बिच्छू के निकलने से डर बना रहता है। कोई हमलोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है और न ही आवास तथा बिजली की कोई सुविधा है। आखिर ये किसको सुनाये अपनी मजबूरी।
रामा शंकर