गुजरात मे फंसे मजदूर ने सरकार से लगाया न्याय की गुहार
मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत गायघाट प्रखंड क्षेत्र के मैठी सुस्ता पंचायत सहित अन्य पंचायत के दर्जनों मजदूर कोरोना संकट के कारण लाॅकडाउन में गुजरात के राजकोट जिले में फंसे हैं। वे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इन मजदूरों के पास अब खाने-पीने का सामान भी समाप्त हो रहा है। कंपनी ने भी मदद से इनकार कर दिया है। ऐसे में इन मजदूरों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।
मैठी गांव के देवेन्द्र राय ने दूरभाष पर बताया कि वे बदिया कल्याण पुर विशुनपर डुमरिया गांव सहित समस्तीपुर दरभंगा जिला के 25 लोगों के साथ गुजरात के राजकोट जिला अंतर्गत कोठरिया रोड के समीप बाला जी पाइप फैक्ट्री में फंसे हैं। उनलोगों के पास अब खाने पीने का सामान समाप्त हो रहा है। कंपनी मालिक मदद से इंकार कर रहा है। साथ ही उन लोगों तक कोई सहायता नहीं पहुंची है। सरकारी सहायता के लिए जारी दूरभाष पर जब कॉल किया जाता है तो फिर दूसरा नंबर उपलब्ध कराकर बात करने के लिए कहा जाता है पर कोई सहायता नहीं मिली है। जमा पूंजी भी समाप्त हो गई है। ऐसे में उन लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। इन प्रवासी बिहारियों ने सरकार से मदद या फिर घर वापसी की गुहार लगाई है।
सतीश मिश्रा,