क्वॉरेंटाइन सेंटर, बेला (मुशहरी) से कोई भी प्रवासी मजदूर केंद्र से भागा नहीं है बल्कि सभी मजदूर जिनकी संख्या लगभग 108 है केंद्र के अंदर क्वॉरेंटाइन हैं। संबंधित क्वॉरेंटाइन केंद्र में संक्रमित पाए जाने के बाद उनके क्लोज कांटेक्ट में रहने वालों की जांच कराई जा रही है ।केंद्र में आवासित अन्य व्यक्तियों की मांग थी कि सभी की जांच कराई जाए। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि धीरे-धीरे सबकी जांच करा दी जाएगी। इस इसु को लेकर कुछ व्यक्ति बाहर आ आ गए थे। जिन्हें कन्वींस किया गया और वे सभी संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही हैं।क्वॉरेंटाइन सेंटर को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है और उसमें आवासित सभी व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। अतः क्वॉरेंटाइन सेंटर, बेला (मुशहरी)में जितने प्रवासी मजदुरो को क्वॉरेंटाइन किया गयाहै सभी व्यक्ति केंद्र में ही हैं। अतः यह खबर कि “क्वॉरेंटाइन सेंटर, बेला (मुशहरी) से क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति भागे” से सम्बंधित खबर का जिला प्रशासन द्वारा खंडन किया जाता है।
सतीश मिश्रा