जहां एक ओर पूरा देश दूसरे लॉकडाउन का पालन करने में जुटा हुआ है वहीं, भयंकर महामारी कोरोना और तेज़ी से बढ़ता जा रहा है जिसे रोक पाना काफी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कोई कम नहीं हो रही है बल्कि लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जो आंकड़ें जारी किए गए हैं… उसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं, इसके बाद पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या करीब 62,939 हो गई है, जिनमें से 41,472 सक्रिय हैं, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ 10 मई, 2020 के आंकड़ें की बात करें तो ओडिशा में 58, कर्नाटक में 53, आंध्र प्रदेश में 50, राजस्थान में 45 और बिहार में 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यही नहीं, चौंका देने वाली स्थिति तो तमिलनाडु में देखने को मिल रही है जहां कुल 669 नए मामले सामने आए हैं व 3 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
इस तरह ही अगर कोरोना अपना पैर पसारता चला जाएगा तो तीसरा लॉकडाउन भी जारी हो जाएगा। अब इंतज़ार 11 मई, 2020 का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे राज्य के मुख्यमंत्रियों से बातें करेंगे और कोई अहम फैसला लेंगे।
प्रिया सिन्हा,