देवरिया कोठी, स्थानीय चौक के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो के चौक – चौराहो पर सोशल डिस्टेंस की अनदेखी की जा रही है । लोगों मे अब धीरे – धीरे लौकडाउन का असर व भय खत्म होते दिख रहा है । शुरुआती समय मे लौकडाउन काफी असरदार व भययुक्त दिखा । मगर धीरे – धीरे लोगो पर लौकडाउन का असर कम पड़ने लगा है । यही वजह है कि कुछ लोग बेवजह बाईक व साईकिल लेकर चौक – चौराहो पर घूमने निकल जा रहे है । वहीं थानाध्यक्ष संजय स्वरुप ने सोमवार के दिन स्थानीय गुदरी बाजार चौक के मुख्य मार्ग के दोनो किनारे सजी हरे सब्जी दुकानो पर खरीददारी करने पहूँचे ग्राहको को थानाध्यक्ष संजय स्वरुप ने सोशल डिस्टेंस का पालन नही करते व मास्क नही पहने देखा तो आक्रोशित हो गये और सभी को डाट फटकार लगाते हुये मास्क लगाने की नसीहत देते हुये छोड़ दिया तथा बेवजह सड़को पर घूमने निकले बाईक चालको के खिलाफ सर्च अभियान चलाया । जिसके बाद लोगों मे हड़कंप मच गया । वही दर्जनो बाईक जब्त कर फाईन वसूली गयी । इस दौरान एसआई ददन कुमार , पीएसआई प्रमोद कुमार समेत सैप व अन्य पुलिस जवान उपस्थित थे ।
सतीश मिश्रा