मुजफ्फरपुर शहर के कम्पनी बाग स्थित प्रधान डाकघर में खाता खोलवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।खाता खोलवाने के लिए लंबी लाइन लग गयी। इस दौरान सोसल डिस्टनसिंग का महिलाओं ने थोड़ा भी ख्याल नही रखा और जमकर धज्जियां उड़ाई। एक दूसरे से सट कर कतार में लग कर खड़े हो गयी। इस दौरान कतार में धूप में खड़ी एक युवती बेहोश होकर गिर गयी। लोगो ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।डाक घर मे अचानक अत्यधिक भीड़ जुट जाने से डाककर्मी दहस्त में आ गए।तुरंत इसकी सूचना नगर थाना को दिया।मौके पर पहुची नगर थाना की पुलिस ने लोगो को सोसल डिस्टनसिंग पालन करने को कहा और भीड़ को हटाया।
खाता खोलवाने आई महिलाओं ने बताया कि एक हजार रुपए एकाउंट में सरकार के तरफ से आने वाला है उसी के लिए खाता खोलवाने आई हूं।
वही इस दौरान अधिक संख्या में महिलाओं एवं पुरुष पहुंचने से धक्का-मुक्की में करीब 2 महिलाएं कई घंटों से धूप में खड़े होने के कारण बेहोश हो गए इसी बात को लेकर युवा रालोसपा जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार सरकार खाता और 1000 रुपए देने के नाम पर लोगों से स्पेशल डिस्टेंस की धज्जियां उरवा रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच सरकार का हर सुविधा सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह गया है। सरकार बिहार के गरीब गुरबा ओं के लिए कोई ऐसी ठोस कदम नहीं उठा जल्दी कर रहे हैं जिससे उन लोगों का इस लॉक डाउन में जीवन यापन गुजर सकें।
सतीश मिश्रा