पूरे भारतवासियों के लिए खुशी की बात यह है कि जल्द ही कोरोना का वैक्सीन भारत में तैयार हो सकता है। जी हां, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है कि जुलाई-अगस्त तक हैदराबाद में कोविड-19 की वैक्सीन तैयार हो सकती है। उन्होंने 11 मई, 2020 को हुई पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान भी इस बात की जानकारी दी थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार, राव ने प्रधानमंत्री से साफ कहा है कि – ‘कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है… एक संभावना तो यह भी है कि वैक्सीन हमारे देश भारत में ही तैयार की जाएगी। हैदराबाद में कंपनियां इसके लिए ज़ोरो-शोरो से मेहनत करने में जुट चुके हैं… इस बात की संभावना है कि हैदराबाद में वैक्सीन को जुलाई-अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा। हां, अगर वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो यह परिस्थिति को बदलने में सहायक होगी।’
गौरतलब है कि भारत बायोटेक ने हाल ही में सीएम को अवगत कराया है कि कोविड-19 वैक्सीन पर काम प्रगति पर है। वहीं, कुछ अन्य कंपनियां भी इसी तरह की कवायद में लगी हुई हैं।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर