BJP सांसद अजय निषाद पर परिवाद दायर,मुस्लिम लोगो को आतंकवादी घोषित के आरोप में
मुजफ्फरपुर जिला से बड़ी खबर आ रही है.मुज़फ़्फ़रपुर के सांसद और भाजपा नेता अजय निषाद पर परिवाद दायर किया गया है.बता दे कि मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में सांसद अजय निषाद पर परिवाद दायर हुआ है.परिवाद समाजिक कार्यकर्ता मो. नसीम के द्वारा दायर किया गया है.मो.नसीम ने कहा कि सांसद अजय निषाद ने मुस्लिम लोगो को आतंकवादी घोषित करने की बात कही है.जिससे उन्हें गहरा आघात हुआ है.अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 28 मई को रखी है.
सतीश मिश्रा, संवाददाता