पूरे देशभर में इस समय कोरोना वायरस का खौफ चरम सीमा पर है… इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी काफी तेज़ी से हो रही है।
ऐसे में देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को LIVE देखने का मौका फिर मिलने वाला है… जी हां, 12 मई 2020 की रात आठ बजे पीएम नरेंद्र मोदी भारत की जनता को संबोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर या लॉकडाउन के दौरान स्थिति को लेकर बात कर सकते हैं। बता दें कि 11 मई, 2020 को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बातचीत की थी और तभी संकेत मिल गए थे कि जल्द ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बड़े आर्थिक मदद का एलान कर सकते हैं।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, राजस्थान में 47 और बिहार में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि आज 12 मई, 2020 की रात 8 बजे पीएम मोदी क्या कुछ नया ऐलान करते हैं… सवाल तो मन में कई है कि क्या लॉकडाउन की तिथि और बढ़ जाएगी या फिर लॉकडाउन को समाप्त कर दि. जाएगा या कहीं छूट होगी तो कङीं सख्ती के बीच लॉकडाउन जारी ही रहेगा???
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर