कोरोना के इस वैश्विक महामारी में सभी त्रस्त हैं। शासन प्रशासन पुलिस सहित स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं ।ऐसे में मोतिहारी में उप कृति संस्था ने भी बेहतरीन काम किया है। जरूरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थ सैनिटाइजर साबुन आदि का संस्था द्वारा वितरण किया गया। वर्तमान स्थिति में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है देखा यह गया है कि बाजार में उचित कीमत पर मास्क की बिक्री हो रही है, जिससे आम आदमी और गरीब को खासकर मास खरीदने में दिक्कत हो रही है। प्रधानमंत्री ने भी इसको देखते हुए यह अपील की थी कि गमछा का प्रयोग किया जाए संस्था ने यह सोचा कि क्यों ना निर्माण मूल्य पर जो बाजार के मूल्य से बहुत ही कम है मास्क निर्माण कर लोगों को उपलब्ध करा जाए ।जिससे एक तो ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को जो इस निर्माण कार्य में लगे हैं आर्थिक मदद होगी और दूसरी ओर आम आदमी को मास्क उपलब्ध कराया जा सकेगा
शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी द्वारा संचालित संस्था किसी से दान प्राप्त नहीं की है।स्वयं की व्यवस्था से समाज सेवा में लगी रही है। पूर्व में भी वाटर कंजर्वेशन जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करती रही है।अब गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने और निर्माण मूल्य पर मास्क का निर्माण कर आम आदमी तक उपलब्ध कराने को लेकर जन सेवा में उतरी है । इसके जहां सराहना हो रही है वहीं अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा उप कृति के निर्मित मास्क को निर्माण मूल्य पर लेकर आम आदमी को उपलब्ध कराया जा रहा है।
सतीश मिश्रा