बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा सोमवार को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार में लौटे बेरोजगारों, किसानों, प्रसार कार्यकर्ता व इनपुट डीलरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने हेतु राज्य के प्रखंड तकनीकी सहायक (बीटीएम) एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) के बीच ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री पिको प्रोजेक्टर, हैंड हेल्ड डिवाईस आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सांकेतिक रूप से कुछ बीटीएम एवं एटीएम को ऑनलाइन प्रशिक्षण से संबंधित उपकरण वितरित किया.