राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता.चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह मोतिहारी सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, उसके ऊपर के पदाधिकारी, विधायक एवं बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार के साथ बात की।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए बधाई दिया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सभी प्रमुख नेताओं से इस बात के लिए विशेष आग्रह किया कि प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी क्वारंटीन केन्द्र में रह रहे व्यक्तियों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के तहत् सुविधायें दी जायें। थाली, कटोरी, गिलास के अलावे पुरूषों के लिए लुंगी, धोती, गंजी, गमछा, महिलाओं के लिए साड़ी, साया, ब्लाउज एवं बच्चे-बच्चियों के लिए फ्रॉक, पेंट उपलब्ध करायी जाये। महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करायी जाये। नाश्ता, भोजन के अलावे दो वक्त दूध मुहैया कराया जाये। सभी व्यक्तियों को सेनिटाइजर एवं मास्क भी उपलब्ध कराया जाये।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।