राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता. कोरोना महामारी विश्वभर में कहर बरपा रही है। पूरी दुनिया थम सी गई है। भारत में भी इससे हजारों संक्रमित हैं।लॉक डाउन के साथ जीवन का संघर्ष और चुनौतियां बढ़ी हैं।इस आपात स्थिति में दूरसंचार विभाग भी अपनी भूमिका का कुशल निर्वाह कर रहा है।
उक्त बातें आज सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को भेजे गए संदेश पत्र में कहीं।
श्री सिंह ने कहा कि दूरसंचार विभाग कोरोना महामारी को लेकर जन जागरूकता हेतु आवश्यक संदेश संप्रेषण का महती कार्य कर रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि लॉक डाउन में अपने संसदीय क्षेत्र में आप सभी दूरसंचार कर्मियों के लिये सैनिटाइजर की एक-एक शीशी उपलब्ध करा रहा हूँ ताकि साबुन से हाथ धोने के लिए मौका नहीं मिले तो सैनिटाइजर का प्रयोग कर सकें।
सांसद श्री सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री को आज जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने दूरसंचार महाप्रबंधक को सुपुर्द किया।मौके पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह उपस्थित थे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।