बनियापुर (सारण) प्रखंड के सभी कोरेंटाइन सेंटरों में जिला स्तरीय पदाधिकारियो का टीम ने औचक निरीक्षण किया ।जहा एमडी उच्च विधालय कन्हौली सहित पांच केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। जहा एडीएम भरत भूषण प्रसाद ने सभी कोरेंटाइन सेंटरों पर किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी नही होनी चाहिए ।जिसके लिए अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिए।वही सीओ स्वामी नाथ राम ने बताया कि एमडी उच्च विधालय कन्हौली में 70, मध्य विधालय बालक में 70, मध्य विधालय पैग़म्बरपुर में 28, कन्या मध्य विधालय में 48, उमा पाण्डेय उच्च विधालय में 111, और कस्तूबा आवासीय विधालय में 115 प्रवासियों को कोरेंटाइन किया गया ।जहा एमडी उच्च विधालय के 19 प्रवासियों का मेडिकल टीम द्वारा सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया है।सभी केन्द्रो में डीसीएलआर संजय कुमार तथा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने भ्रमण कर व्यवस्थागत जानकारी लेते सभी केन्द्रो पर मानदण्ड के अनुरूप प्रवासियों को व्यवस्था दिए जाने की बात कही।
नित्यानंद