गोपालगंज में दिल्ली से कटिहार और बंगाल जा रहे दो मजदूरों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद एनएच 28 अफरातफरी मच गयी. मृतक दोनों मजदूर दिल्ली से अपने साथियों के साथ घर वापस लौट रहे थे. यहां गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया और फिर दूसरे ट्रक से जाने की अनुमति दे दी गयी.
मजदूरों ने बताया कि जिस ट्रक से ये सभी मजदूर घर वापस जा रहे थे. उस ट्रक में ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ लोग ट्रक की छत पर भी बैठे थे. अचानक ट्रक ड्राइवर के ब्रेक लेने से दोनों मजदूर ट्रक की छत से सड़क पर गिर गए और फिर वो दूसरे वाहन से कुचल दिए गए जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सिधवलिया के ढेहा गांव के समीप एनएच 28 की है. मृतकों में 52 वर्षीय सुशील मंडल , कटिहार जिले का रहने वाला था जबकि 55 वर्षीय दशरथ मंडल मालदा बंगाल के रहने वाले थे.
मृतक सुशील मंडल के भाई मिथुन मंडल के मुताबिक वो भी अपने भाई एक साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया था. उनके चचेरे भाई सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ दिल्ली से सोमवार को ट्रक से चले थे. वो सभी लोग कल बिहार की सीमा पर बने कुचायकोट के जलालपुर चेकपोस्ट पर पहुंच गए थे. यहां उन सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनकी स्क्रीनिंग करायी गयी फिर आज जिला प्रशासन द्वारा दुसरे ट्रक से जाने की अनुमति दे दी गयी.
पुष्कर पराग