आज दिनांक 13-05-2020 बिहार प्रदेश जनता-दल (यू) के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजू बरनवाल जी ने सम्मानित जिला प्रशासन के लोगों को 200 पैकेट सूखा-राशन गया जिले के विभिन्न स्थलों पर जरूरतमन्दों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया जो प्रत्येक पैकेट 5-5 Kg का है। श्री बरनवाल जी ने कहा कि कोरोना के रूप में धरती पर अवतरित यह वायरस आज सर्वव्यापी हो चुका है, जो मानव जाति के लिए ख़तरे का संकेत है अगर इस आपदा व विपदा की घड़ी में हमलोग सजग व संयम होकर नहीं चलें, तो हमलोग इसके शिकार हो सकतें हैं। साथ ही जिला प्रशासन के लोगों से श्री बरनवाल ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया कि यदि और जरूरत पड़े, तो खाद्यान्न-सामग्री को उपलब्ध कराया जायेगा और जनसेवा के लिए आगे भी कोशिश जारी रहेगी, साथ ही श्री बरनवाल ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी-गणों ने जितना काम किया उनकी कितनी भी तारीफ़ की जाय कम होगी।
साथ ही श्री राजू बरनवाल जी ने गया शहरवासियों से आग्रह कर कहा कि आप लॉक-डाउन का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगें, आप स्वस्थ रहेंगें, तभी हमारा जिला,बिहार और देश सुरक्षित रहेगा।
रिपोर्ट-संजीव कुमार सिन्हा
गया