पटना 13 मई 2020 ; कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा कल 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा वगैर विवरण के हीं कर दी गई थी । वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा कल 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई थी । पर वित्त मंत्री द्वारा जो विवरण दिया गया है उसमें लगभग 14-15 लाख करोड़ का कोई विवरण हीं नहीं बताया गया है।
पैकेज में किसानों, मजदूरों और निम्न मध्यवर्गीय के राहत के लिए कुछ है हीं नहीं । विकट और विषम परेशानियों को झेलते हुए लाखों गरीबों, भूखे और अपने घर जाने के लिए सैकड़ों मील चलने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए पैकेज में कुछ नहीं कहा गया है ।
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा पैकेज का स्वागत किये जाने पर राजद नेता ने पुछा है कि सुशील कुमार मोदी जी को बिहार की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि इस पैकेज मे बिहार को क्या मिला । साथ हीं उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इस पैकेज में बिहार सरकार की भूमिका और हिस्सेदारी क्या होगी.
शैलेश तिवारी,