पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में भोजन बनाने का काम एमडीएम के रसोईया द्वारा कराने का डीएम ने दिया आदेश.पंचायत स्तरीय और प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों के संचालन के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में भोजन बनाने का काम एमडीएम के रसोईया द्वारा किया जाएगा ।बैठक में बताया गया कि रसोइयों को शिक्षा विभाग द्वारा जो मानदेय दिया जाता है उसके अतिरिक्त उनको इन कार्यों के लिए भी राशि दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि इस आशय की सूचना सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड साधन सेवी को तत्काल उपलब्ध करा दें ।साथ ही उक्त निर्देश का क्रियान्वयन करते हुए तत्सम्बन्धी प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएं । वही सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया गया कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों में कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमे विलंब पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बकायदा s.o.p. के अनुसार संक्रमित मरीजों का ट्रीटमेंट करें एवं निर्धारित एसओपी के अनुसार सेंपलिंग का कार्य भी उस आलोक में करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया है कि मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों और एंबुलेंस के परिवहन कार्य का सतत अनुश्रवण करें।कहा कि केयर के टीम को भी इनवाल्व करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही एवं लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी ।
सतीश मिश्रा,