दरभंगा। बुधवार को लहेरियासराय थाना में धोखाधड़ी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है रिद्धि कंप्यूटर राकेश पाठक के द्वारा 270300 रुपया धोखाधड़ी कर लिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुडलक वीडियो के मालिक रहमगंज, वार्ड 33 के रहने वाले स्वर्गीय अब्दुल बारी के पुत्र अब्दुल हादी की ओर से पैसे के धोखाधड़ी मामले को लेकर रिद्धि कंप्यूटर के मालिक राकेश पाठक पर प्राथमिकी दज कराई गई है जिसका केश संख्या 251/ 20 बुधवार 13 मई को अंकित किया गया है जिसमें अब्दुल हादी ने बताया के मुजफ्फरपुर जिले के पुरानी मोतीपुर रोड निकट पंजाब नेशनल बैंक के नीचे मोनारच सॉफ्टटेक का ऑनलाइन कम्प्यूटर एवं सॉफ्टवेयर का प्रोडक्ट गोविंद पाठक के पुत्र राकेश पाठक बताए जाते हैं। जानकारी देते हुए आवेदन में बताया कि एच डी 1858 प्रोडक्ट फाइनल रेट करके देंगे कि बात कही गई थी किसी तरह का किस्त नहीं लगेगा ऐसा कहा गया था। जिस का भुगतान लेने के लिए राकेश पाठक के बड़े भाई गुड्डू पाठक राकेश पाठक पिता गोविंद पाठक राकेश पाठक की माता के साथ हमारे रहमगंज स्थित गुडलक वीडियोग्राफी पर आने के बाद मुझसे दो लाख सत्तर हजार तीन सौ का चेक ले लिया। चेक संख्या 174507 पंजाब नेशनल बैंक का 22 7 2019 को ले लिया गया है। गांव का पता दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के वघला गांव पोस्ट गोरीयारी के रहने वाले बताए जाते हैं। इन्हीं के दुकान से वीडियो के मिक्सिंग और एडिट के काम कराने के लिए आते थे जब हम संबंधित दुकान पर सामान लाने गए तो दुकान कई बार बंद पाया गया और हमारे साथ धोखा धड़ी की घटना हो गई। संदर्भ में बता जाता है कि दोस्त जमा दिखाए गया है जिसका प्रमाण भी हमारे पास है जिसकी कॉफी अलग है ऑनलाइन पेमेंट का दोस्त कंपनी का बाकी ₹50000 का भी समान संलग्न किया गया है साथ ही डिटेल चेक एवं सभी आवश्यक कागजात के कॉपी आवेदन के साथ लगाई गई है पैसे का तगादा करने जा उनके गांव जाते हैं धमकी दी जाती है कि अगर गांव में दुबारा आए तो तुम्हारा मौब्लिंचिंग करके हत्या कर भैया जाएगा तुम रुपया भूल जाओ और गाली गलोच ही करता है संबंध में धारा 420 , 406 , 341, प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
नासिर हुसैन, संवाददाता