आज मुजफ्फरपुर में तीन कोरोना(कोविड-19) पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।इस तरह जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 हो चुकी है।जो तीन पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक मोतीपुर(29 वर्ष),एक कुढ़नी(31 वर्ष) और एक बंदरा(31वर्ष) हैं।मोतीपुर से सम्बंधित व्यक्ति नोयडा से मुरादाबाद बस से और फिर टेम्पू और बस के माध्यम से गोपालगंज पुहंचे वहां से बस के द्वारा मुजगफ्फरपुर आये 11 मई को अपना सैम्पल सदर अस्पताल में दिया। वही कुढ़नी और बंदरा से सम्बंधित दोनो व्यक्ति मुम्बई से ट्रेन के माध्यम से दरभंगा आये और फिर वहां से बस के द्वारा एमआईटी मुजगफ्फरपुर पहुंचे।11 मई को अपना सैम्पल दिया।तीनों मरीज संबंधित प्रखंडों में क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे थे। इस तरह जिले में कोविड-19 के अब तक कुल 18 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमों द्वारा सभी तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट करने की कवायद शुरू कर दी गई है ।जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा। तीनों पॉजिटिव मरीजों के क्लोज कॉन्टैक्ट की तहकीकात शुरू कर दी गई है।
सतीश मिश्रा,