अभिषेक सिंघानिया, संवाददाता. जमशेदपुर में दो यूवक चकुलिया का मिला है, जो कोलकता में C.A का पढाई करता था, कोलकता से आने के बाद जब इन दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ी तो इनकी जांच कराई गई, जिसमें इन दोनो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया , इन दोनो का ईलाज टाटा मेडिकल हास्पीटल में चल रहा ! ठिक दूसरी तरफ कल तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज बारीडीह का मिला हैं! यह मरीज कोलकता में मजदूरी करता था! कोलकता से यह ट्रक में बैठकर जमशेदपुर आया, और खुद के चेकअप के लिए एमजीएम अस्पताल पहुँच गया! उसका चेकअप हुआ, उसके सैंपल का टेस्ट किया गया जिसके बाद वह पाजिटिव पाया गया ! जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया! बताया जाता है कि कोलकाता से आने के बाद यह यूवक अस्पताल में कुछ लोगो से मिला, जिनलोगों से यह मिला है, उनलोगों की पहचान कर ली गई है, इसमें एक डाक्टर और नर्स सहित 11 लोगों को क्वटराइन कर दिया हैं, और इन लोगों का सैंपल टेस्ट भी कराया जाएगा!
इस यूवक को भी टाटा मेडिकल हास्पीटल भेज दिया गया है, और बारीडीह बस्ती को पूरी तरह सील कर दिया गया है! झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 204 हो गई है!