आरा (मुख्य संवाददाता) -कहा गया है कि लगन और जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। इसी मंत्र को चरितार्थ कर दिखाया है आरा के एक युवक ने। कोरोना महामारी के इस दौरान मे HPC कम्पनी के प्रोपराइटर अजय कुमार वर्मा, मार्केटिंग तथा डिजाइनिंग विनीत कुमार वर्मा ने किया तथा सहयोग अमर वर्मा ने किया। जिसका कीमत करीब 39 हजार है। अजय वर्मा ने बताया कि यह मॉल, शो-रूम, बैंक व दुकानों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इसका इस्तेमाल कर संचालक व ग्राहक पूर्णरूप से सुरक्षित रह सकते हैं।उन्होंने बताया, लॉकडाउन के बीच ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन बनाने का ख्याल आया। फिर मशीन बनाने के लिए सामान के जुगाड़ में लग गया। इसके बाद महज दो दिनों में तैयार कर डाली। इसे बिजली से चलाया जा सकता है आरा में यह पहली मशीन है, जिसे बनाया गया है। अजय कुमार वर्मा ने निर्मित मशीन का डेमो दिखते हुए बताया, इसे मॉल, शो-रूम, बैंक व दुकान आदि स्थानों पर उपयोग में लाया जा सकता है। मशीन के अंदर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश करते ही वह चालू हो जाएगी और सैनिटाइजर का फुहारा गिरने लगेगा और पांच सेकंड मे सैनिटाइज कर देगा।
रामा शंकर