दरभंगा -डीएमसीएच के कोरोना वार्ड से शुक्रवार को जिला का पहला कोरोना संक्रमित युवक व उसकी मां को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है. डिस्चार्ज के दौरान चिकित्सक व कर्मियों ने मरीज व उसके परिजन का ताली बजाकर स्वागत किया. विदाई के दौरान युवक व उसकी मां ने चिकित्सकों व कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि वार्ड में कर्मियों के द्वारा मरीजों की सही तरीके से देखरेख की जाती है. चिकित्सक भी मरीजों के चिकित्सा के दौरान अच्छा व्यवहार करते हैं. बताया कि वार्ड में स्वच्छता का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है. दिन में कई बार सफाई कर्मी वार्ड की सफाई करते हैं. विदित हो कि पिछले 24 अप्रैल को दिल्ली से आये युवक को व उसके परिवार वालों को कोरोना संदिग्ध होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका सैंपल जांच के लिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया. जांच रिपोर्ट 27 मई को आने पर युवक का कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने की थी. उसके बाद प्रशासन की ओर से युवक के स्थानीय मोहल्ला मीर शिकार व शसुराल शोभन को सील कर दिया गया था. उसके बाद अन्य चार परिजनों को भी वार्ड में भर्ती कराया गया. चार परिजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये. मालूम हो कि युवक के तीन परिजनों को पहले ही स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. आज युवक व उसकी मां का जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी गयी है. इस तरह परिवार के पांचो सदस्य कोरोना को हरा कर पुर्ण स्वस्थ्य हो चुके हैं. डिस्चार्ज के दौरान चिकित्सक, हैल्थ मैनेजर शंभु झा, रजनीश रंजन, स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, आदि मौजुद थे.
मरीज को नहीं था कोई लक्षण
जिला का पहला युवक व उसकी मां जिसको कोरोना हो गया था, उसे शुक्रवार को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया. स्वस्थ्य होने के बाद 21 दिनों के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार युवक व उसके परिजनों को शर्दी, खांसी व बुखार का कोई लक्षण नहीं था. लेकिन जांचोपरांत कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. सकंमण के बाद उसे अलग रखकर चिकित्सा की गयी. इस बीच तीन बार उसका सैंपल लिया गया. अंत में जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज व उसके परिजनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.
11 कोरोना संक्रमित का हो रहा उपचार
डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में शुक्रवार को दो मरीजों के डिस्चार्ज कर दिया गया. अब वार्ड में 11 कोरोना संक्रमित मरीज बचे हैं. उसका उपचार चल रहा है. वहीं क्वारेंटिन सेंटर से भी आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया. इस तरह क्वारेंटिन सेंटर में बचे हुये तीन मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
मोहन चन्द्रवंशी, संवाददाता, दरभंगा