भारत की ओर दोस्ती का प्रस्ताव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दिया है… जी हां, कोविड-19 के इस खौफनाक महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए भारत को वेंटिलेटर देने का बड़ा एलान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर के यह कहा है कि – ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व है कि अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा। हम इस महामारी के वक्त भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। हम वैक्सीन बनाने में भी सहयोग कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इस अदृश्य दुश्मन से लड़ेंगे।’
यही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में आगे कहा कि – ‘भारत बहुत महान देश है और प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। मैं कुछ दिन पहले ही भारत से लौटा हूं और हमलोग एक साथ (पीएम मोदी) रहे…’ और तो और राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में नई दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे का भी जिक्र किया। हालांकि, व्हाइट हाउस ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने वेंटिलेटर दान किए जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप ने साफ कह दिया है कि दोनों देश कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में भी यही बात कही है कि अमेरिका और भारत एक टीके को विकसित करने में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश मिलकर इस अदृश्य शत्रु को हरा देंगे।
डोनाल्ड ट्रंप यहीं नहीं रूके… उन्होंने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को घातक कोरोना वायरस के लिए दवाएं और वैक्सीन विकसित करने में उनके प्रयासों की सराहना की। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका महामारी से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है।
बताते चलें कि व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही थी कि, संयुक्त राज्य अमेरिका में काफी भारतीय आबादी है और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से कई वैक्सीन पर भी काम कर रहे हैं… और उनमें महान वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल हैं।
प्रिया सिन्हा