संजय भट, शिक्षा संवाददाता. 2019 STET परीक्षा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रद्द करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा. कुछ दिन पूर्व पटना हाईकोर्ट में एक परीक्षार्थी नीरज कुमार ने इस परीक्षा को रद्द करने के लिए याचिका डाला था, याचिका में नीरज कुमार ने आरोप लगाया था इस परीक्षा में बहुत बड़ी धांधली हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनन्द किशोर अकेला कोशिश के बावजूद परीक्षा में प्रश्न पत्र बाहर हो गया. शिक्षा शिक्षा सुधार के बैनर तले याचिका पटना हाईकोर्ट में दाखिल किया गया था. परीक्षार्थी नीरज कुमार ने आनंद किशोर को बधाई देते हुए कहा यह गरीब और ईमानदार छात्रों की जीत है, आनंद किशोर कभी झुकने वाले न रुकने वाले अफसर रहे हैं, लेकिन नीरज कुमार के कठिन परिश्रम के कारण हाई कोर्ट के दबाव में आनंद किशोर झुकते हुए परीक्षा को रद्द करने का प्रस्ताव बिहार के शिक्षा विभाग को भेजा. शिक्षा सुधार के नीरज कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मांग के परीक्षा का बहुत जल्द कराने का कष्ट किया जाए, अनेक छात्रों ने कहा की अगले बार जब भी परीक्षा हो तो सिलेबस के आधार पर परीक्षा होना चाहिए.
बिहार में बड़े विषय विशेषज्ञ सुमित ओझा ने कहा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस परीक्षा को रद्द कर छात्र के हित में बहुत बड़ा काम किया है, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर बधाई के पात्र हैं,