रांची – प्रगति महिला समाज दर्पण संस्था की संचालिका सह सचिव रेणुका सिंह ने कोरोना योद्धा के रूप में जगह जगह पर कार्य और सहयोग देनेवाले संस्था के सक्रिय सदस्यों को माल्यार्पण कर बधाई दी तथा सभी को सम्मान करते हुए कहा कि अभी कोरोना के संक्रमण से लड़ना है।संस्था के महिलाओं से कहा कि भीड़भाड़ या गंदगी से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने की नसीहत दी। कहा कि ग्रामीण और सुदूर स्थानों पर रहने वाली महिलाएं शौचालय में शौच के लिए अनिवार्य करायें। क्योंकि खुले में शौच करने से भी संक्रमण कोरोना महामारी को बढ़ावा दे सकती है। प्रदेश की तमाम महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि — परेशानी होने पर चिकित्सकों का सलाह अवश्य लें, लॉक डाउन का पालन करें, अपने हाथों को बार-बार सेनीटाइज करें तथा बिना हाथ धोए मुंह नाक आंख ना छुए, हर 20 मिनट पर अपने हाथों को भली-भांति धोएं, मास्क का प्रयोग घर में भी करें अगर मास्क उपलब्ध ना हो तो सूती कपड़े, बडा रुमाल से भी मुंह को ढक कर रखने की आदत डालें। घर में दैनिक उपयोग में आने वाली तौलिया, साबुनदानी साफ करके अवश्य रखें। एक व्यक्ति के उपयोग की हुई दूसरा व्यक्ति बिना धोए उपयोग ना करें। घर के साथ-साथ बाहर की सफाई पर अवश्य ध्यान दें। विश्व वैश्विक आपदा के समय संयम और धैर्य से कार्य करें इससे घबराना नहीं है। इसका मुकाबला करना है। घर में कुछ दिन और रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें।कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरे राज्य वासियों के साथ-साथ राज्य सरकार का सहयोग काफी सराहनीय है। यह दायित्व खासकर हमारी संस्थागत महिलाओं का है, जो राज्य के हर कोने कोने की महिलाओं को जागरूक करें तथा अपने घर परिवार में वृद्ध माता-पिता सास-ससुर बच्चों एवं पड़ोस में रह रहे वृद्ध सदस्यों को सेवा भाव में चूक ना करें।
रामा शंकर प्रसाद