तेजी से वायरल हो रहा पत्रकारों को समर्पित गाना.देश के कोरोना योद्धायों के गीत को बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी किया साझा, युवा कवि और पत्रकार चंदन द्विवेदी द्वारा कोरोना योद्धा पत्रकारों पर लिखा गया गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गीत को मुजफ्फरपुर के युवा गायक अनीश ने गाया है । गीत में यह बताया गया है कि किस तरह डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी की तरह देश के पत्रकार भी मानवता के दुश्मन बने कोरोना से लड़ाई कर रहे हैं। इस गीत को पिछले चार दिनों में लगभग 30 हज़ार लोगों ने विभिन्न माध्यमों से देखा सुना है। अबतक एक लाख व्यूज भी मिल चुके हैं और इसे देश भर के पत्रकारों को उनके जानने वाले टैग कर उन्हें डेडिकेट कर रहे। व्हाट्सएप के जरिये भी यह गीत तेजी से वायरल हो रहा।
जस्ट मुज्जफरपुर फेसबुक पेज से इसे पिछले गुरुवार को लांच किया गया था। वीडियो व अन्य तकनीकी काम पीके पटवारी और उनकी टीम ने किया है। इससे पहले चंदन द्विवेदी के एक कोरोना गीत को लोकगायिका चंदन तिवारी ने भी स्वर दिया था। जिसमें लोगों को मगही में कोरोना संक्रमण से जागरूक किया गया है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के जेपी सिंह ने भी किया साझा
बॉलललीवुड के अभिनेताओं ने भी इस गीत को शेयर किया है। गैंग्स ऑफ वासेपुर फ़िल्म में जेपी सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यकाम आनंद ने इसे साझा कर कई पत्रकारों को डेडिकेट किया है। उन्होंने लिखा है कि घर घर सूचना पहुँचाने के लिए इस विपदा में देश के पत्रकारों का सघर्ष नमन योग्य हैं । यह गीत असल कोरोना योद्धायों के संघर्ष को बताता है।दरअसल इस गीत के आरंभिक बोल गीतकार मनोज मुन्तशिर के हैं जबकि बाकी की लाइनें युवा कवि और पत्रकार चंदन द्विवेदी ने लिखी है।
ऐसा है यह गाना-
हर डगर गये हर राह चली
खबरों से न कोई महरुम रहे
अपने घर की चौखट भूले
हम देश की मिट्टी चूम रहे
ना पीपीई किट की मांग रही
ना दफ्तर से छुट्टी मांगी
बस युद्ध किया कोरोना
बस प्रेस की एक चिट्ठी टांगी
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर