सतीश मिश्रा , मुजफ्फरपुर
भारतीय मजदूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने जिले मे संचालित क्वारेंनटाईन सेंटर पर प्रति मजदूर भोजन मीनू और कितने रुपये खर्च हो रहे है इसकी जानकारी डीएम से मांगी है । वही उन्होंने कहा कि मजदूर के कमाई के पैसे से बिहार के बाजार में रौनक हुया करता था पर जब यह खुद इस संकट का सामना कर रहा है तो सरकार उसके खाने का समुचित प्रबंध नही कर पा रही है । ऐसा खबर रोज न्यूज के माध्यम से मिल रहा है । पर , सरकार की ओर से अभी तक कोई सुविधा उपलबध नही कराया जा रहा है । जिससे आये दिन हमेशा क्वारेंनटाईन सेंटर पर हंगामा हो रहा है । वहीं उन्होंने डीएम से आग्रह किया है कि जिले के क्वारेंटिन सेंटर पर आपके द्वारा क्या आदेश पारित हुआ है रहने खाने के सबंभ मे इसकी जानकारी न्यूज़ के माध्यम व वाट्सअप से मांगी है । अभी समाज और मजदूर में सरकार के प्रति असंतोष का माहौल बन रहा है उस पर पूर्णविराम लगे । समय पर जानकारी उपलब्ध नही कराया गया तो भारतीय मजदूर यूनियन मजदूर के हक में आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।