सतीश मिश्रा , मुजफ्फरपुर
भूखे पेट सोये प्रवासी मजदूरो ने किया सड़क जाम
देवरिया पश्चिमी पंचायत अंतर्गत स्थित रुपणगीरी हाई स्कूल विद्दालय मे रह रहे पैतिस प्रवासी मजदूरों ने सोमवार के दिन स्थानीय मुखिया व अधिकारियों के रवैयो को देखते हुये आक्रोशित हो गये और देवरिया – साहेबगंज मुख्य मार्ग एसएच – 74 को जाम कर काफी बवाल काटा । जिसकी सूचना पर आधे घंटे बाद पहूंचे पुलिस को देखते ही सभी आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे । जिसे थानाध्यक्ष संजय स्वरुप ने समझाबूझा कर शांत कराया ।
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि पिछले नौ दिनो से हरियाणा , दिल्ली , तमिलनाडू , मध्य प्रदेश , उतर प्रदेश से आये पैतिस प्रवासी मजदूर प्रखंड स्तरीय बने इस क्वारेंनटाईन सेंटर मे रह रहे है । मगर इस सेंटर पर प्रवासी मजदूरो के लिए कोई संतोषजनक व्यवस्था नही है तथा सभी प्रवासी मजदूर अपने – अपने घर से भोजन मंगाकर खा रहे है । मगर बीते रविवार की रात से मुखिया पति रामनाथ ठाकुर ने परिजनो से भोजन मंगाकर खाने पर रोक लगा दी । जिसे भूखे पेट रात गुजारनी पड़ी है । वहीं इस विद्दालय मे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए कमरा उपलब्ध नही कराया गया । जिससे खूले आसमान के नीचे बोरा आदि बिछाकर रात गुजारने की विवशता बनी हुई है । वहीं सभी मजदूरो ने बताया कि पैतिस प्रवासीयों के लिए मुखिया शारदा देवी ने एक ब्ल्टी दी है । एक बाल्टी होने के कारण सभी इसका उपयोग करते है । जिससे संक्रमण की घटना बनी रहती है ।