नेता प्रतिपक्ष ने राजद ज़िला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की और कोरोना आपदा के समय पीड़ितों के सहायतार्थ किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली
पटना 18-5-2020: नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य के सभी ज़िला राजद अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वार्ता की और ज़िलों में कोरोना मरीजों की संख्या और उन्हें सुलभ कराई जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने ज़िलों में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया कि इस आपदा कि घड़ी में पीड़ितों, ग़रीबों, अप्रवासियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ एवम सफाई कर्मियों का हौंसला बढ़ाये रखा जाय। उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में हम जो भी सहायता कर सकते हैं करें।
नेता प्रतिपक्ष ने अप्रवासी मजदूर एवम छात्रों के प्रदेश वापस लौटने की भी जानकारी ली। अभी भी लाखों की संख्या मे अप्रवासी मजदूर दुसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें सकुशल प्रदेश लाने की व्यवस्था सरकार करे ताकि उन्हें जान जोखिम में ले कर पैदल या अन्य स्रोत से आने के लिये मजबूर न होना पड़े।
नेता प्रतिपक्ष से राजद के ज़िला अध्यक्षों ने शिकायत की कि जो अप्रवासी मजदूर वापस आ रहे हैं उन्हें समुचित व्यवस्था प्राप्त नहीं हो रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था नहीं है। बस वाले उन्हें मैन रोड पर उनके गांव से काफी दूर यानी 20 -25 किलो मीटर दूर छोड़ कर चले जाते हैं। उन गरीब मजदूरों को कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूरों की सहायता करें। जिनका स्वास्थ्य जांच नहीं हुआ हो उन्हें जांच कराने के लिये उत्साहित करें। जाँच कराने मे मजदूर एवम सरकार के अमले को सहयोग दें।
नेता प्रतिपक्ष को बताया गया कि क्वारंटाइन सेंटर में दिए जा रहे खाने का स्तर सही नही है। उन्होंने निर्देश दिया कि राजद कायकर्ता अप्रवासी मजदूरों को भोजन कराने में सहयोग करें। कार्यकर्ता सामाजिक सहयोग एवम अपने स्तर से ग़रीबों, ज़रूरतमंदो, मजदूरों को हर सुविधा एवम खाना खिलाने में सहयोग करें। बैठक लगभग दो घंटे चली। दो दिन बाद फिर बैठक होगी।
कौशलेन्द्र परासर