फ्रेजर रोड स्थित यूको बैंक के पास लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। इसका वितरण यूको बैंक के कर्मठ व सामाजिक कर्मचारी हर पार्टी के लोगों में अपनी अलग अच्छी छबि के लिए जानने वाले चंद्रभूषण मिश्र (सी.बी.मिश्र) द्वारा किया गया।
डांक बंगला चौराहा से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक तप्ती हुई धूप में सभी वर्गों को चाहे पुलिस हो या डॉक्टर गरीब मजदूर हो या राहगीर सभी को रोक रोककर मास्क दिया
पटना जिला क्षेत्र अंतर्गत डांक बंगला चौराहा फ्रेजर रोड पर यूको बैंक के कर्मचारी सी.बी.मिश्र ने उन लोगों के बीच मास्क का वितरण सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किया । जिनके पास पहनने को मास्क नही था। चंद्र भूषण मिश्र एवं उनके सहयोगी बि.के. झा, इंजीनियर गणेश्वर तिवारी, अनिल सिंह, मनोज सिंह व बैंक कर्मचारी राजेन्द्र प्रसाद के सहयोग से दिनांक 18.05.2020 को अपने बैंक के कार्य से निर्गत होने के पश्चात1000 लोगों को उत्तम किस्म का मास्क वितरण किया गया। सी.बी.मिश्र का कहना है कि समय- समय पर जब भी जनता संकट में होती है उस समय हम संकट में फंसे हुए व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं। मिश्र जी ने ये भी बोला है की इस समय जब पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न महामारी के संक्रमण से बचने के लिए जंग लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हमने यह फैसला लिया है कि देश की विकट परिस्थिति में हर प्रकार की भांति आज भी हम पीछे नही हटेंगे। अपनी सामर्थ्य अनुसार जिनके पास मास्क नही था उनको मैने मुहैया करवाया। दरअसल ये काम हमको बहुत पहले करना चाहिए था पर लॉक डाउन के कारण मास्क बनवा कर मंगवाने में बहुत विलंब हो गया पर आज मास्क बांटकर बहुत संतुष्टि मिली। इसी संकल्प के साथ आज यह वितरण वितरण किया गया है और आगे भी जारी रहेगा।
आपको बताते चलें कि इस पूरे कोरोना प्रकरण में श्री सी.बी.मिश्र जी ने जो लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाई है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है, चाहे वो राहत सामग्री हो या जरूरत मंदों के लिए खाना हो उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस पूरे कोरोना प्रकरण में मदद से बाज नही आये। उनका कहना है कि भगवान ने मुझे और दिया होता तो मैं किसी को भूखा नही सोने देता ।
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर