प्रखंड /पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र के पर्यवेक्षण के बाबत प्रखंडवार सेक्टर ,जोनल औऱ सुपर जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
मुजफ्फरपुर जिले में अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन के मद्देनजर प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रखंड /पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र स्थापित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।प्रखंड/ पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों के लिए की गई व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा उसका सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के बाबत प्रखंडवार सेक्टर ,जोनल औऱ सुपर जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस व्यवस्था में प्रत्येक लेबल पर पुलिस पदाधिकारियों को भी टैग किया गया है ताकि पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों का सफल संचालन हो सके एवं उसका प्रभावशाली अनुश्रवण भी किया जा सके। जिले के सभी 385 पंचायतों को 64 सेक्टर में विभाजित किया गया है । प्रखंडों में अवस्थित पंचायतों की संख्या के आधार पर सेक्टर बनाए गए हैं । प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर पदाधिकारी एवं उनके साथ एक पुलिस पदाधिकारी को टैग किया गया है । प्रत्येक प्रखंड में एक सुपर जोनल पदाधिकारी होंगे जो सामान्यतः उस प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी होंगे ।मुसहरी प्रखंड के सुपर जोनल अब्दुल सलाम अंसारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग एवं पारू प्रखंड के सुपर जोनल जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी होंगे ।सभी प्रखंडों को दो जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल पदाधिकारी होंगे ।सुपर जोनल और जोनल पदाधिकारियों के साथ भी पुलिस अधिकारियों को टैग किया गया है ।प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने संबद्ध क्षेत्र में सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर सतत निगरानी रखेंगे तथा केंद्र पर सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए जोनल तथा प्रखंड के वरीय प्रभारी -सह-सुपर जोनल अधिकारी को अपना रिपोर्ट सौंपेंगे ।वहीं सभी जोनल पदाधिकारी एवं उनसे संबंधित पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे तथा नियमित रूप से अपना प्रतिवेदन वरीय प्रभारी -सह-सुपर जोनल पदाधिकारी के माध्यम से जिला क्वॉरेंटाइन कोषांग को उपलब्ध कराएंगे। सभी सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संपूर्ण प्रखंड के कुल क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे ।सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक अपने क्षेत्रों के संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में हैं ।
सतीश मिश्रा,