दरियापुर
प्रखण्ड क्षेत्र के जितवारपुर पंचायत के 18 श्रमिक दूसरे राज्य से अपने घर पहुंच तो गये है लेकिन रहने की ठौर खोजने के चक्कर में दर बदर की ठोकर खा रहे है अपने घर समाज के बचाने के उद्देश्य से अपने सुलतानपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय हिंदी में तीन दिन से गांव की रहमो करम पर गुजर बसर करने पर विवश है
ज्ञात हो कि तीन दिन पहले 18 श्रमिक गाड़ी से उतरने के बाद पी एच सी गये जहां स्क्रीनिंग नही हुई नही अपने पंचयात के क्वारीनटे सेंटर में रहने की व्यवस्था हुई जिस वजह से सभी गांव के प्रथमिक विद्यालय में ठहरे लेकिन कोई सरकारी व्यवस्था अब तक नही पहुंची है जबकि स्थानीय मुखिया व सी ओ को यहां रहने की सूचना दे दी गई है ये 18 श्रमिक हरियाणा,सूरत तथा सिकनदराबाद से आये है जिनका नाम तूफान राय, मोती सहनी, विमल राय, राजेश महतो ,दीपक महतो,रमेश महतो,होतीलाल महतो,मोती लाल महतो,कमलेश राय, रामजी राय, इमरान अंसारी,अभिषेक कुमार तथा अमर कृति सहित अन्य लोग है जो घर से भी खाने की उम्मीद नही रख सकते क्योंकि वहां भी इनकी मजदूरी पर ही दाल रोटी का प्रबंध होता था.
नित्यानंद