लॉक डाउन 4 के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए जा रहे हैं इसके साथ ही कल से पूरे शहर में सभी प्रमुख मार्गों की दुकानें अल्टरनेट डे पर दाएं और बाएं पटरी पर खुलेंगे यानी सोमवार ,बुधवार, और शुक्रवार को सड़क की बाएं तरफ की दुकानें खुलेगी एवं मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सड़क के दाहिने तरफ की दुकानें खुलेंगे । इसके लिए मुख्यतः शहर की प्रमुख सड़कों को दाएं बाएं निर्धारण के लिए आरंभ बिंदु निम्न प्रकार से है-
1)तरना से शिवपुर बाजार अर्दली बाजार पांडेपुर होते हुए आशापुर तक 2)तरना से गिलट बाजार यूपी कॉलेज महावीर मंदिर चौराहा से होते हुए पांडेपुर तक
3)भोजूबीर से नटनी दाई होकर रिंग रोड तक
4)अर्दली बाजार से महावीर मंदिर होते हुए टकटकपुर तक
5)भोजूबीर से सर्किट हाउस गोलघर चौराहा होते हुए मकबूल आलम रोड से चौकाघाट तक
6)पांडे पुर चौराहा से पंचकोशी तक 7)आशापुर से पुराना पुल होते हुए कज्जाकपुरा तक
8) चौकाघाट से हुकूलगंज, पांडे पुर चौराहा होकर रिंग रोड तक
9) कचहरी गोलघर चौराहा से वरुणा ब्रिज होकर मिंट हाउस ,नदेसर मस्जिद धौसा बाद होकर चौकाघाट तक
10) आशियाना तिराहा वरुणा ब्रिज से दूरदर्शन ,पीसीएफ प्लाजा, मिंट हाउस ,इंडिया होटल होते हुए अंधरापुल तक
11)कज्जाकपुरा से गोलगड्डा,चौकाघाट ,अंधरापुल धर्मशाला तिराहा, लहरतारा होते हुए मड़ौली तक
12)कज्जाकपुरा से भदऊ चुंगी,प्रह्लाद घाट,मछोदरी, मैदागिन, गोदौलिया, मदनपुरा, शिवाला होते हुए मालवीय चौक तक
13) गोलगड्डा से विशेश्वरगंज तक 14)धनसेरा चौराहा से छ मोहानी, बड़ी बाजार होते हुए चौका घाट पानी टंकी तक
15)छमोहानी से अवसान गंज होते हुए लोहटिया तक
16)धनसेरा से हनुमान फाटक ,बलुआ वीर ,विषेशरगंज तक तथा हनुमान फाटक से ओमकालेश्वर ,कोयला बाजार होकर मछोदरी तक
17)चौकाघाट से तेलियाबाग, लहुराबीर होते हुए मैदागिन तक
18)आंध्रापुल से तेलियाबाग तक
19) मरी माई तिराहा से मलदहिया, साजन, रथयात्रा ,गुरूबाग ,रामापुरा होते हुए गोदौलिया तक
20)लहुराबीर से बेनिया तिराहा होते हुए रामापुरा तक
21)लहुराबीर से मलदहिया ,इंग्लिशिया लाइन होते हुए साजन तिराहा तक
22)रामापुरा से रेवड़ी तालाब ,भेलूपुर थाना ,होटल ब्रॉडवे ,रविंद्र पुरी, रविदास गेट ,नगवा से होते हुए सामने घाट पुल तक
23) विजया माल से चेतमणि, दुर्गाकुंड होते हुए रविदास गेट तक 24)रथयात्रा से कमच्छा होते हुए भेलूपुर थाना तक
25) रथयात्रा से महमूरगंज होते हुए मडुवाडीह तक
26)आकाशवाणी तिराहा से सिगरा चौराहा होते हुए सोनिया तक 27)लहरतारा से मडुवाडीह, भिखारीपुर ,नरिया होते हुए मालवीय चौराहा तक
28) मडुवाडीह से मड़ौली चौराहा व मडुवाडीह से चांदपुर चौराहा तक 29)भिखारीपुर से अखरी तक 30)रामनगर PAC से टेंगरा मोड़ तक एवं सामने घाट पुल से पंचवटी रोड तक
उपरोक्त मुख्य सड़कों के अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में जो सड़कें और गलियां छूट गई है जिन पर दुकानें या बाजार लगता है उन पर संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा इसी तरह से दाएं बाएं की व्यवस्था अल्टरनेट डे पर लागू की जाएगी इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानों के अलावा किसी तरह की पटरी व्यवसाय सड़कों के किनारे नहीं होगा ठेले और पटरी वाले गलियों में घूम के जैसे अब तक बेचते आए हैं वैसे ही बेचते रहेंगे साथ ही सब्जी मंडी की पुरानी व्यवस्था यथावत लागू रहेगी एवं विषेशरगंज मंडी ,सप्तसागर दवा मंडी में जो व्यवस्था है वह अल्टरनेट डेज की व्यवस्था रहेगी जिसके लिए मंडी के संबंधित एसोसिएशन द्वारा अपनी सूची तैयार करके संबंधित थाने को दी जाएगी। सब्जी मंडी को छोड़कर अन्य सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के लिए खुलने और बंद होने का समय सुबह के 8:00 बजे से लेकर शाम के 17:00 बजे तक होगा।