वाराणसी। कोतवाली थानांतर्गत मैदागिन चौराहे पर ट्रैफिक कांस्टेबल से दुर्व्यवहार करना दो फर्जी पत्रकारों को महंगा पड़ गया। कोतवाली थाने में दोनों फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल महेश पांडेय ने बताया जल्द ही दोनों फर्जी पत्रकारों की गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरतलब है कि, दो रोज पहले ट्रैफिक कांस्टेबल सुजीत राय अपने ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। दो युवक बिना हेलमेट पहने स्कूटी से जा रहे थे। जब ट्रैफिक कांस्टेबल ने स्कूटी का फोटो चालान किया तो उक्त दोनों युवक में जुनैद खान नाम का युवक अपने को पत्रकार बताते हुए कांस्टेबल से दुर्व्यवहार करने लगा। कांस्टेबल से दुर्व्यवहार की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो कप्तान प्रभाकर चौधरी तक पहुंच गया। कप्तान अपने कांस्टेबल से किये गए दुर्व्यवहार से बेहद नाराज हुए। कप्तान के कड़े तेवर हुए तो जांच में पता चला कि कांस्टेबल से दुर्व्यवहार करने वाले दोनों युवक फर्जी पत्रकार निकलें। फिलहाल फर्जी पत्रकारों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
✍️ पंडित सिया राम मिश्र, सह संपादक