विधायक ने की अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बैठक,सुविधाओं की ली जानकारी.गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कवारेन्टीन सेंटर में प्रवासियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार लोगों को राशनकार्ड जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि 2170 प्रवासियों को यूनिट के अनुसार 5kg राशन दिया जाएगा।यह राशन उन्हें मई और जून के लिए मिलेगा ।
ज्ञात हो कि 2 हफ्ते पहले जिले के इकलौते विधायक राजू तिवारी ने असहाय व मजबुर लोगों के राशन आपूर्ति की बात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुखता से रखी थी
।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कवारेन्टीन सेंटर में दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।एसडीओ ने उन्हें यह भी बताया कि 23 मई से अरेराज में दुकानें खुलेंगी। विधायक श्री तिवारी ने प्रवासियों के बेहतर इंतजामात के लिए पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए कहा।बैठक में रजिस्ट्रार सुनील कुमार दास, शशि सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
पवन उपाध्याय, संवाददाता