भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों में जनरल कोच में भी रिज़र्वेशन हो सकेगा ।
1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में कल से होगा रिज़र्वेशन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी.रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी क्लास भी होगा, साथ ही इसमें जनरल कोच भी होंगे लेकिन सबके लिए रिज़र्वेशन होगा.जनरल कोच में बुकिंग के लिए सेकंड सीटिंग का किराया वसूला जाएगा और इन ट्रेनों में सिर्फ़ ऑनलाइन बुकिंग ही होगी. साथ ही इन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले ही रिज़र्वेशन किया जा सकेगा.रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में आरएसी और वेटिंग लिस्ट टिकट भी जारी होगा लेकिन वेटिंग लिस्ट टिकट वाले व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
विकास कुमार सिंह, सब एडिटर