दरभंगा। दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली 13 साल की ज्योति ने अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचा दिया। ज्योति के इस हौसले की हर तरफ चर्चा हो रही हैं। बुधवार को दरभंगा सदर एसडीओ ज्योति के घर पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ उसकी तारीफ व हौसला अफजाई की बल्कि उसके पढ़ाई खर्चे के साथ हर संभव मदद करने की बात बताया। श्री गुप्ता ने बताया ज्योति को श्रवण कुमारी। उन्होंने कहा की ज्योति व उसके पिता की मेडिकल चेकअप कराई जा रही हैं।
ज्योति इतनी दूर से बीमार पिता को अपने घर ले कर आई है अपने आप मे कल्पना से ऊपर उड़ान भरने वाली ज्योति बताया। ज्योति को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा डीएम सर की ओर से ज्योति से मिलने पहुंचे हैं। ज्योति के बारे में मीडिया के माध्यम से खबर बनने पर जानकारी मिली थी जिसकी उन्होंने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया। एसडीओ सदर ने कहा ज्योति की आगे की पढ़ाई जारी रखने में हर सम्भव मदद की जाएगी। साथ ही उनके परिवार की भी हर संभव मदद की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ भी इनको दिलाया जाएगा। अपने पिता के साथ ज्योतिमकान मालिक ने दिखाया बाहर का रास्ता बता दें ज्योति के पिता मोहन पासवान, गुरुग्राम में ऑटो रिक्सा चलाकर किसी तरह से अपना व परिवार का पेट पालते थे लेकिन जनवरी में एक्सीडेंट होने की वजह से उनके पैर में काफी चोट आ चुकी थी। जिनका इलाज चल ही रहा था कि कोरोना की वजह से लॉक डाउन की स्थित अचानक आ गई और खाने पीने की बहुत ज्यादा दिक्कत होने लगी। देश में लॉक डाउन के कारण जिससे उनके खाने पर भी लाले पड़ गए। यही नहीं जिस मकान में ज्योति व पिता रह रहे थे। उसके मकान मालिक ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। तब जाकर ज्योति ने साइकिल से पिता को लेकर घर पहुंचने का लिया निर्णय । 1300 किमी की दूरी तयकर की ज्योति को हर पल रास्ते मे डर लग भी रहा था लेकिन ज्योति आगे बढ़ती रही। मात्र
13 साल की ज्योति ने किसी तरह से एक पुरानी साइकिल खरीद कर उसपर पिता को बैठकर चल पड़ी ज्योति। अपने बिमार पिता को साइकिल इतनी लम्बी सफर को आठ दिन में तयकर पिता को लेकर सकुशल घर पहुंचाया इस बहादुर लड़की की चर्चा हर जगह हो रही है।
नासिर हुसैन, संवाददाता दरभंगा