बेनीपुर: बहेड़ा बहेड़ी मुख्य मार्ग में बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो गांव स्थित एस एच 57 सड़क निर्माण कंपनी चड्ढा चड्ढा के प्लांट के निकट गुरुवार को खाद्यन लदा ट्रक पलट गया. जिससे ट्रक पर लदा अधिकांश सामान बर्बाद हो गया .वही ट्रक चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए .घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस वहां पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सामान अनलोड करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक पर चीनी और मैदा लदा था. जो बहेड़ी की ओर से बहेड़ा की तरफ जा रहा था. मुख्य सड़क पर कीचड़ होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ट्रक पलटने के बाद वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि विगत आठ 9 साल से सड़क निर्माण कार्य की महज खानापूरी चड्ढा चड्ढा कंपनी द्वारा की जा रही है. प्लांट के निकट मुख्य मार्ग मिट्टी से भर दिए जाने के कारण हल्की बारिश में भी यहां यातायात अवरुद्ध हो जाता है .इसको लेकर बराबर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते आ रहे हैं .पर निर्माण कंपनी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. निर्माण कंपनी द्वारा मुख्य सड़क को भर दिए जाने तथा रात में हुए हल्की बारिश ने सड़क इस तरह बदसूरत कर दिया है कि पूरा सड़क कीचड़ मय बना हुआ है. जिसे जहां हल्के वाहन का आवागमन ठप है. वही यदि भारी वाहन चालक जान जोखिम में उठाकर सड़क पार करने का प्रयास भी करते हैं तो वे दुर्घटना की शिकार होते हैं. कई बार इसको लेकर लोगों ने स्थानीय प्रशासन का भी निगाहे इस और दिलाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय प्रशासन भी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं. जिसका सीधा लाभ निर्माण कंपनी उठा रहे हैं परिणाम राहगीर भुगतने को मजबूर हो रहे .
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा