चतरा:-
चतरा पुलिस के टाइगर जवानों ने गुरुवार को पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर स्थानीय कसाब मुहल्ले से पिकअप वाहन पर लदे नौ पशुओं को जब्त किया है। पशु तस्कर इन पशुओं को पिकअप वाहन से चतरा के कसाब मोहल्ले में उतार रहे थे।पुलिस ने छापेमारी कर इन पशुओं को जब करते हुए थाने ले आई। चतरा कसाब मुहल्ला सहादत चौक में पकड़े गए पशुओं में गाय ,बैल एव भैस शामिल है, पुलिस ने बताया कि फरार तस्करों को चिन्हित कर वाहन मालिक और तस्कर के खिलाफ होगी करवाई।
अभिशेख सिंघानिया