पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आदर्श क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कवारेंटाइन सेंटर की गतिविधियों की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी से ली।और क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों के सुविधाओं को संतोषप्रद बताया । जिलाधिकारी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन रहे प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का जो लाभ दिए जा रहा है वह क्वारेन्टाइन किये गए प्रवासियों तक पहुंच रहा है या नहीं और दूसरा कारण यह है कि क्वॉरेंटाइन मे रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे रूबरू हो सकें । क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी जिससे रह रहे प्रवासी मजदूर सोशल मीडिया और न्यूज़ से जुड़ सकें।
स्थानीय प्रशासन को प्रवासियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकिसक नीरज कुमार , डब्ल्यूएचओ के नरोत्तम कुमार , सहित आला अधिकारी मौजूद थे।
पवन उपाध्याय, संवाददाता