गुजरात में जाली वेंटिलेटर को लेकर काफी बवाल मचा है। ‘अहमदाबाद मिरर’ में छपी रिपोर्ट ने काफी धमाल कर रखा है। गुजरात सरकार ने राजकोट की कंपनी ज्योति सीएनसी से 5000 वेंटिलेटर खरीदे हैं। उक्त कंपनी का मालिक मुख्यमंत्री विजय रूपानी का दोस्त बताया गया है। गुजरात के सीएम ने ही एक अस्पताल में उसका उद्घाटन भी किया था। अब ऐसे समय में जब गुजरात देश में कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप -4 में है, यह कोई छोटा अपराध नहीं है। अकेले अहमदाबाद में कोरोना से बड़ी संख्या में मारे गए हैं और कई अस्पतालों में वे वेंटिलेटर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं उक्त कंपनी को वेंटिलेटर की सप्लाई का आर्डर पुडुचेरी में भी मिला था। गुजरात में हंगामा देखकर पुडुचेरी के सीएम ने वह आदेश रद्द कर दिया है। लेकिन, यह खबर आपको चैनेलों पर देखने को नहीं मिल रही।